ऋषिकेश फायरिंग कांड: तीन हमलावर पुलिस की गिरफ्त में, देसी तमंचे और कारतूस बरामद।

पुराने विवाद ने ली खतरनाक शक्ल, बैराज रोड पर युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन शूटरों को दून पुलिस ने दबोचा

ऋषिकेश: ऋषिकेश के बैराज रोड पर 12 जुलाई को हुई सनसनीखेज फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए दून पुलिस ने तीन शातिर हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन देसी तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

जानिए क्या था पूरा मामला

शिव विहार कॉलोनी, गुमानीवाला निवासी श्री वैभव रावत ने थाना ऋषिकेश में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 जुलाई को हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष जाट, लव कांबोज और उनके साथियों ने HR-29 AP 6019 i20 गाड़ी से आकर बैराज रोड पर उस पर और उसके साथियों पर फायरिंग की। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत पर थाना ऋषिकेश में धारा 109(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी का मिशन स्किल डवलपमेंट: हर युवा को मिलेगा हुनर, हर हाथ को मिलेगा काम।

एसएसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीमें

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तुरंत एसओजी और पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस ने तीव्र जांच कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया:

  1. हिमांशु उर्फ प्रशांत
  2. दीक्षित कुमार
  3. विशाल कश्यप उर्फ सूटर

तीनों को खांडगांव पार्किंग के पास से दबोचा गया। गिरफ्तारी के समय इनके पास से 3 देसी तमंचे (2 – .315 बोर, 1 – 12 बोर) और 3 जिंदा कारतूस (2 – .315 बोर, 1 – 12 बोर) बरामद हुए।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस द्वारा बताया गया कि इस हमले में अन्य अभियुक्त भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। टीमें आरोपियों के संभावित ठिकानों पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही शेष आरोपियों को भी हिरासत में लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: देहरादून: ज़मीनी रास्ते के विवाद में सगे भाई की हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार।

फायरिंग की इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल फैल गया था। पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है।

Related posts

Leave a Comment