अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान
देहरादून: मौसम विभाग ने अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जनपद के कई इलाकों में अगले 3 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। धारी, कालाढूंगी, रामगढ़, कोटाबाग, रानीखेत, मुक्तेश्वर और जागेश्वर धाम सहित आसपास के क्षेत्रों में गरज और बिजली के साथ मूसलाधार वर्षा हो सकती है।
जनपद ऊधमसिंह नगर के किच्छा, गदरपुर, खटीमा और सितारगंज समेत आसपास के क्षेत्रों में भी गरज, बिजली और मध्यम से तीव्र वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें।
प्रशासन ने जारी की चेतावनी
भारी बारिश के चलते भूस्खलन, बिजली गिरने और जलभराव की स्थिति बन सकती है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और यात्रियों को अलर्ट रहने और मौसम विभाग की एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी है।