Breaking News: देहरादून में ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़, आईपीएल मैचों पर लग रहा था करोड़ों का दांव।

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई। पटेलनगर क्षेत्र से मुख्य बुकी गिरफ्तार, दो लाख रुपये जब्त और बैंक खाता फ्रीज

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा हुआ है। एसएसपी देहरादून को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पटेलनगर पुलिस और SOG टीम ने मिलकर मोहब्बेवाला इलाके में दबिश देकर एक मुख्य सट्टा संचालक अखिल बंसल को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान ऑनलाइन सट्टा चलाया जा रहा था, जिसमें वह Go Exchange ऐप का इस्तेमाल कर रहा था। विशेष बात यह रही कि आरोपी के बैंक खाते में ₹2,00,000 की अवैध कमाई जमा पाई गई, जिसे तुरंत फ्रीज कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: Breaking News: डोईवाला की फैक्ट्री में चोरी का दून पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार।

कार्रवाई का पूरा विवरण

दिनांक 17 अप्रैल 2025 को एसएसपी देहरादून को सूचना मिली थी कि मोहब्बेवाला क्षेत्र में कोई व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पटेलनगर पुलिस व SOG की टीम ने इलाके में दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों मुंबई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच पर सट्टा खिलाते हुए पकड़ा।

बरामद सामग्री

  • 02 मोबाइल फोन
  • 01 रजिस्टर (जिसमें सट्टे से जुड़ी जानकारियाँ थीं)
  • ₹2,00,000 की सट्टे की रकम (बैंक अकाउंट में फ्रीज)
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: दो से अधिक संतानों पर मिलेगी राहत, 25 जुलाई 2019 बनेगी कट ऑफ डेट।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

पूछताछ के दौरान आरोपी अखिल बंसल ने बताया कि वह प्रतिबंधित Go Exchange ऐप पर ID बनाकर, उसमें प्वाइंट्स खरीदता है और अन्य लोगों को लिंक भेजकर उनसे भी ID और पासवर्ड बनवाकर हर बॉल, हर ओवर, चौके-छक्के, नो बॉल, टीम की जीत-हार जैसी चीजों पर सट्टा खिलवाता है। सट्टे का लेन-देन Google Pay जैसे माध्यमों से होता है। जीती हुई राशि को ऑनलाइन वापस भेज दिया जाता था।

पुलिस की अगली कार्यवाही

पुलिस ने रजिस्टर में दर्ज विवरणों के आधार पर अन्य सटोरियों की तलाश शुरू कर दी है और रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

इसे भी पढ़ें: Breaking News: देहरादून पुलिस ने मंदिर चोरी का किया सनसनीखेज खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार।

Related posts