श्रद्धा और आस्था के मध्य, बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली पहुँची पावन धाम-चारधाम यात्रा का हुआ दिव्य शुभारंभ
केदारनाथ: श्रद्धा, तप और भक्ति से परिपूर्ण देवभूमि उत्तराखंड में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक – श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज प्रातः विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए गए। इस अलौकिक अवसर पर बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली, गौरीकुंड से विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत पावन श्री केदारधाम पहुँची।
इसे भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के दौरान देहरादून में बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए सख्त सत्यापन अनिवार्य, कश्मीरी व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस हुई सतर्क।
जय बाबा केदार के जयघोष से भक्तिमय हो उठा माहौल
हल्की वर्षा की फुहारों और वातावरण में गूंजती “जय बाबा केदार” की दिव्य ध्वनि ने इस पल को अत्यंत भावुक और आध्यात्मिक बना दिया। जैसे ही डोली मंदिर परिसर में पहुंची, श्रद्धालुओं के अश्रुपूरित नेत्र और ऊर्जावान जयघोषों से संपूर्ण धाम भक्तिमय हो उठा। इस वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का साक्षी बनना, हजारों श्रद्धालुओं के लिए न केवल एक अध्यात्मिक अनुभव रहा, बल्कि यह उनके जीवन का अविस्मरणीय क्षण भी बन गया। डोली यात्रा की हर झलक, हर क्षण श्रद्धा और भक्ति से सुसज्जित एक दिव्य अनुभूति का प्रतीक रहा।
यह यात्रा आध्यात्मिक ऊर्जा से जुड़ने और आत्मिक शांति पाने का बन रही माध्यम
चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही, सरकार और प्रशासन द्वारा सुरक्षा, व्यवस्था और सुविधाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा एक आध्यात्मिक ऊर्जा से जुड़ने और आत्मिक शांति पाने का माध्यम बन रही है। आप सभी श्रद्धालुओं का चारधाम यात्रा में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।